बांदा : मुक्तिधाम में गंदगी फेंके जाने पर नाराज कांग्रेसियों का नगर पालिका में प्रदर्शन

ईओ को ज्ञापन सौंप मुक्तिधाम परिसर में सफाई की मांग

अतर्रा। नगर पालिका द्वारा मुक्तिधाम में कचरा डाले जाने से नाराज कांग्रेसियों ने नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। बाद में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी (ईओ) को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मुक्तिधाम की सफाई और सुंदरीकरण की मांग की।

कस्बा स्थित ऐतिहासिक देव स्थान गौराबाबा धाम के नजदीक स्थित मुक्तिधाम में नगर पालिका ने सफाई के दौरान निकले कचरे को डलवा दिया। मुक्तिधाम परिसर में गंदगी का अंबार लग गया। मृत जानवरों के शव फेंके जाने से अंतिम संस्कार में जाने वालों को ठहरना मुश्किल हो रहा है। उच्च अधिकारियों से फोन पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत को तवज्जो न दिए जाने से नाराज कांग्रेस नेता सूरज वाजपेयी की अगुवाई में गुरुवार को कांग्रेसियों का जत्था नारेबाजी करता हुआ नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचा।

परिसर में कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। बाद में नगर पालिका ईओ राम सिंह को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मुक्तिधाम में फैली गंदगी को हटाने, विद्युत व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त और सुंदरीकरण की मांग की। इस मौके पर अविरल पांडे, सत्यम सोनी, आशीष गुप्ता, नवल दीपक, बलदाऊ सिंह समेत तमाम कांग्रेसी शामिल रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें