लखीमपुर खीरी : मुदित दीक्षित आर्यकन्या महाविद्यालय के प्रबंधक बने

लखीमपुर खीरी। भगवानदीन आर्यकन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी की प्रबंध समिति का लखनऊ विवि से अनुमोदन मिलने के बाद मुदित दीक्षित को भगवानदीन आर्यकन्या पीजी कालेज का प्रबंधक नियुक्त किया गया है। साथ ही अभी तक जो विद्यालय में एकल संचालन की व्यवस्था  थी, उसे भी पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है।

इस संबंध में क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी लखनऊ की ओर से पत्र जारी किया गया है। बुधवार को अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा और प्रबंधक मुदित दीक्षित ने कालेज पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और प्रबंध समिति की आवश्यक कार्यवाही एवं औपचारिकताएं पूर्ण  की। अवसर पर उनके साथ प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा तथा समस्त सदस्यगण भी उपस्थित रहे।साथ ही प्राचार्य व सभी अधीनस्थ कर्मियों को कालेज के बेहतर ढंग से संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।

बोले, सभी शिक्षकों व स्टाफ को समय से कालेज आना होगा और तय समय पर अपने कार्यों को पूरा करना होगा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वीणा गोपाल मिश्रा ने पूरी प्रबंध समिति सहित अध्यक्ष और प्रबंधक का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रबंध समिति सम्बंधित उक्त जानकारी जिला प्रशासन सहित समस्त उच्चाधिकारियों को भी पत्र के माध्यम से भेज दी हैं। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें