सरस्वती इंटर कालेज में आयोजित हुआ समारोह
भास्कर न्यूज
बांदा। पूर्व शिक्षाधिकारी द्वारा लिखित ‘अमानुष’ पुस्तक का विमोचन कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुलपति ने समारोह के बीच किया। कुलपति ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि न्याय की प्रतीक्षा में अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर संसार से विदा हुए लोगों का दर्द है।
नेशनल हाइवे स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज परिसर में सोमवार को पूर्व शिक्षाधिकारी पुष्पा श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक ‘अमानुष’ (अन्याय और अराजकता के विरुद्ध एक बुलंद आवाज) का कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुलपति डा.नरेंद्र प्रताप सिंह ने विमोचन किया। पूर्व डीआईजी लक्ष्मी नारायण और जिला अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष रामनाथ श्रीवास्तव ने पुस्तक के विषय में बताया कि समाज में व्याप्त अन्याय और अराजकता के विरुद्ध समाज को किस प्रकार आगे आना चाहिए। साहित्यकार ने कहा कि यह पुस्तक उन सभी पीड़ितों को समर्पित करती हूं, जो अन्याय की अग्नि में जलते हुए न्याय की प्रतीक्षा में अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर इस संसार से विदा हो गए। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, प्रयागदत्त अवस्थी, बाबूलाल गुप्त, रामगोपाल गुप्ता, विभाग प्रचारक मनोज कुमार, जिला प्रचारक सक्षम अग्रवाल, नगर प्रचारक लोकेंद्र कुमार, जगन्नाथ पाठक, विजय ओमर, संजीव मसुरहा, संतोष सिंह, रूद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे। कालेज प्रधानाचार्य अतुल बाजपेई ने सभी का आभार जताया। राजेंद्र कुमार गुप्ता एवं विष्णु दत्त द्विवेदी ने आयोजन की व्यवस्था संभाली। संचालन देशराज सिंह ने किया।