नवाबगंज के आंगनवाड़ी केंद्र शंकरपुर में पोषण पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

नानपारा तहसील/बहराइच। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने 21 मार्च से 4 अप्रैल तक प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण पखवाड़ा मनाए जाने का निर्देश दिया है। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत साप्ताहिक गतिविधियों को समस्त आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित किया जाना है। इसी के क्रम में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा डॉ आर एन वर्मा ने नवाबगंज के आंगनवाड़ी केंद्र शंकरपुर में पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी जिया श्याम ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 21 मार्च से 27 मार्च तक प्रत्येक केंद्र पर 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों का वजन लंबाई तथा ऊंचाई लिया जाना है, तथा इनका एक डेटा तैयार किया जाएगा। तत्पश्चात भारत सरकार द्वारा तैयार किये गए पोषण ट्रैकर पर प्रत्येक बच्चे की इसकी फीडिंग की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय मुख्य सेविका श्रीमती ममता वर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में इस अवसर पर मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना अधिकारी जिया श्याम सहित आंगनवाडी कार्यकत्री सीमा देवी, परियोजना की अन्य मुख्य सेविकायें सहित कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें