द कश्मीर फाइल्स फिल्म के चर्चित निर्देशक विवेक अग्निहोत्री बोले दैनिक भास्कर के सवाल पर
-एम एफ हुसैन के पक्ष में खड़े होने के सवाल पर बोले विवेक
–द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म देश को जोड़ने वाली मूवी
हेमेंद्र तोमर
लखनऊ। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मैं पूर्ण पक्षधर हूं। हेट स्पीच का भी अपना एक स्थान है। आप उसे भी सुनिए ताकि उस पर भी समाज में सम्वाद हो। यह बात द कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एम एफ हुसैन द्वारा हिंदू देवी-देवताओं की नग्न तस्वीरों को बनाए जाने पर उनके पक्ष में खड़े होने पर उठे सवाल पर कही।
https://youtu.be/pevfGnXIZOU
द कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद होटल हयात में पत्रकारों से मुखातिब थे। उनके साथ फिल्म की प्रोड्यूसर उनकी धर्मपत्नी पल्लवी जोशी भी उपस्थित थीं। विवेक अग्निहोत्री ने दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा कि एमएफ हुसैन की पेंटिंग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और मैं उसका पक्षधर। उन्होंने यह भी कहा द कश्मीर फाइल्स के बाद उसका कोई सीक्वल हम नहीं बना रहे बल्कि वेब सीरीज बनाने की योजना जरूर है। हालांकि 20 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री हमने इसी विषय पर बनाई है, जो हम विश्वविद्यालयों में दिखा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मूलतः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के धनोरा गांव के अत्यंत गरीब परिवार से वह हैं इसलिए यूपी उनका घर है और पल्लवी की ससुराल है। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि 1984 के दंगों को लेकर भी फिल्म बनाने की उनसे जो अपेक्षा की जा रही है उन घटनाओं को शामिल करते हुए दिल्ली 5 नाम की एक मूवी बन रही है। विवेक ने दावा किया कि द कश्मीर फाइल तथ्यों पर आधारित मूवी है। पिछले 4 साल तक वहां के ग्राउंड लेवल पर जाकर उस पर शोध करके निकाले गए तथ्यों से यह फिल्म बनी है।
उन्होंने कहा कि यह फिल्म देश को जोड़ने वाली मूवी है और पूरी दुनिया में पहली बार इस फिल्म की वजह से यह स्वीकारा जा रहा है कि कश्मीर में नरसंहार वास्तव में हुआ था। यही कारण है कि इंग्लैंड की पार्लियामेंट से लेकर ऑस्ट्रेलिया की संसद से भी बुलावा आ रहा है और यह भारत के लिए विजय है।