होली रंग में डूबे सभी धर्मो के लोग, मुस्लिम महिलाओं ने सांप्रदायिक सौहार्द का दिया परिचय

लखनऊ। होली एक ऐसा त्योहार है जो भाईचारे का प्रतीक होता है, आज भी सभी धर्मों के लोग होली के रंग में रंग जाते है जो गिले सिकवे भूलकर एक-दूसरे को गले लगाते है। खास बात तो यह है कि होली के दिन हिंदू भाईयों के साथ होली के रंग गुलाल में मुस्लिम भाई भी जात-पात को भूल इस त्योंहार की खुशियों को गले लगाते है।

आपको बता दें कि लखनऊ के हजरत गंज चौराहे पर चंद्र शेखर आजाद पार्क में होली खेलने के लिये एक्टर / डायरेक्टर – अजय प्रजापति, अभिनेत्री – मुस्कान खान , यूट्यूबर / एडिटर – अंकित जैन , कॉस्ट्यूम डिजाइनर – अरविंद , प्रांजल , उपासना , खुशी , लकी , निखिल समेत डिजाइनर आशीष शामिल रहे इस सभी ने कई धर्म के लोगों के संग होली खेल कर गंगा-जमुना की तहजीब की मिसाल कायम की ।

बता दे एक्टर / डायरेक्टर – अजय प्रजापति 8 साल से थिएटर , शॉर्ट फिल्म व बॉलीवुड फिल्म में काम कर रहे है। इसी के साथ ही वे युवाओं की प्रतिभाओं को फिल्म में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित भी करने का कार्य करते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें