जम्मू, । बारामूला जिला अंतर्गत सोपोर के बराथकलां इलाके में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद किए। आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा आतंकी ताहीर अहमद डार निवासी सेडीपोरा तथा ओवेस अहमद भट्ट निवासी गुंड बराथ सोपोर के रूप में हुई है।
मुठभेड़ समाप्त होने के बावजूद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा है। इसी बीच प्रशासन ने मुठभेड़ के दौरान दो स्थानीय आतंकियों की मौत के चलते सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है।
बुधवार देर शाम आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सोपोर के बराथकलां क्षेत्र को घेर आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान पूरी रात जारी रहा।
गुरुवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो लश्कर आतंकियों को मार गिराया। सोपोर प्रशासन ने मुठभेड़ को देखते हुए एहतियातन तौर पर सोपोर में सभी शिक्षा संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।















