नारेबाजी कर लंबित समस्याओं को दूर करने की मांग
भास्कर न्यूज
बांदा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करने, पेंशन अपग्रेडशन, पेंशन नियमों में सुधार आदि मांगों को लेकर गुरुवार को समस्त बैंकों के अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा पर बैंक कर्मियों ने लंबित मांगों को पूरा करने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश बैंक इंप्लाइज यूनियन जिला मंत्री रावेन्द्र शुक्ला की अगुवाई में बैंक कर्मियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर शहर के गूलर नाका स्थित पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा के बाहर बैंक कर्मियों ने समस्याओं को दूर कराने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। जिला मंत्री ने कहा कि 11वें द्विपक्षीय समझौते के समय आईबीए ने आश्वासन दिया था कि लंबित तथा शेष मुद्दों के शीघ्र समाधान के लिए द्विपक्षीय वार्ता जारी रखी जाएगी। शीघ्र ही सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा लेकिन अब आईबीए लंबित एवं शेष मुद्दों पर लंबे समय से वार्ता नहीं कर रही है। बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों में जबरदस्त रोष है। सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भी जबरदस्त नाराजगी है। पेंशन का अपग्रेडेशन लंबे समय से समाधान के लिए पड़ा है। अन्य विभागों में पेंशन वेतनमान उच्चीकरण के साथ ही पेंशन बढ़ जाती है लेकिन परंतु बैंकों में ऐसा नहीं है।
इस कारण बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मांग पूर्ण रूप से जायज हैं। कहा कि कई बैंकों ने स्पष्टीकरण के लिए 11वें द्विपक्षीय समझौते और 8वें अधिकारियों के संयुक्त नोट के क्रियान्वयन से संबंधित विभिन्न मुद्दे भेजे हैं। हालांकि आईबीए ने एफएक्यू के रूप में एक स्पष्टीकरण परिपत्र जारी करने की सहमति व्यक्त की थी लेकिन इसे जारी किया जाना शेष है।