सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक डा0विपिन कुमार मिश्र व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा आगामी होली व शबे-बरात त्यौहार के दृष्टिगत मय फोर्स के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में सरकारी शराब के ठेकों/दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जनपद में संचालित बाघमण्डी चौराहा स्थित देशी, बीयर की दुकानों/ठेकों पर स्टॉक का निरीक्षण कर सभी के लाईसेंस एवं रेटलिस्ट को चेक किया गया। साथ ही साथ दुकानो में लगे सीसीटीवी कैमरो की जांच की गयी तथा इसके अतिरिक्त मुख्य रूप से यह भी चेक किया गया कि किसी शराब की दुकान/ठेके पर किसी प्रकार की कोई अवैध शराब अथवा कोई अपमिश्रित शराब आदि का विक्रय तो नही किया जा रहा है। सभी सेल्समैनों को सचेत किया गया कि अपने ठेको/दुकानों पर किसी प्रकार की कोई अपमिश्रित शराब की बिक्री न की जाए। जिससे आमजन को कोई क्षति पंहुचे। अगर कोई सेल्समेन इस तरह के कृत्य में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
खबरें और भी हैं...
हाथी पर बैठकर बाघ को ढूंढ रहा वन विभाग… आज खुद पहुंचे वन मंत्री
लखनऊ, उत्तरप्रदेश
स्वाभिमानी बनने का संदेश देता है नेताजी का जीवन : सीएम योगी
लखनऊ, उत्तरप्रदेश, भास्कर +