सुलतानपुर : घटिया सामग्री से हो रहा नाली निर्माण, जिम्मेदार मौन

मानक विहीन सामग्रियों से बन रही नाली

जयसिंहपुर-सुलतानपुर। मानकों की अनदेखी और भ्रष्टाचार का नजारा देखना है तो कही जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस जिले की जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जयसिंहपुर में ही जाना होगा। जहां कराए जा रहे नाली निर्माण में जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खुलेआम पीली ईट व घटिया किस्म के बने मसालों से नाली निर्माण किया जा रहा है। जिम्मेदार मामले से अनजान बने हुए है।

  मामला, जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जयसिंहपुर का है। जहां जयसिंहपुर पुरानी बाजार से शारदा सहायक खण्ड 16 की नहर तक मनरेगा के तहत मानक के विपरीत पक्की नाली का निर्माण कराया जा रहा है। नाली निर्माण में नियम कानून को ताख पर रहकर मानक विहीन और घटिया सामग्री से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसमे पीली ईंटो, बालू और खराब सीमेंट व जुड़ाई में मानकों के विपरीत मसाले का भी प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में यह नाली कितने दिन चलेगी, यह भगवान ही जाने। सवाल यह उठता है कि सरकार बड़े बड़े दावे करती है कि हम अच्छे बजट से गावों का विकास करा रहे हैं। लेकिन वहीं अधिकारी सरकार के मंसूबो को पानी में डुबो रहे है। मजे की बात यह भी है कि निर्माण कार्य स्थल पर किसी भी प्रकार से कोई सूचना बोर्ड नही लगाया गया है। जबकि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि निर्माण कार्य स्थल पर कार्य प्रारंभ होने से पूर्व नागरिक सूचना बोर्ड लगाया जाय, ताकि आम जनता को पता चल सके कि शासन ने किस काम के लिये कितनी धनराशि आवंटित की है। किंतु ग्राम पंचायत में हो रहे किसी भी कार्यो में यह बोर्ड पहले नही लगाया जाता है। जिससे सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के विकास की धनराशि आम जनता को नही पता चल पाती और ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक धन का बंदरबांट अपने मनमानी तरीके से कर लिया जाता है। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान सुनील कुमार कसौधन, ग्राम पंचायत सचिव अरुण कुमार, एडीओ पंचायत अशोक कुमार वर्मा व खंड विकास अधिकारी जयसिंहपुर डा0 संतोष कुमार से बात की गई तो सभी ने बताया कि नाली निर्माण कितने लागत से हो रहा है और कितनी धनराशि नाली के लिये स्वीकृत है इसकी जानकारी नहीं है। मनरेगा जेई के विषय में सभी से पूछने पर बोले की जयसिंहपुर का जेई कौन है यह पता नही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi