भारतीय जनता पार्टी चार राज्यों में चुनाव जीतकर दोबारा सत्ता पर काबिज हुई है : मनोज तिवारी

नई दिल्ली : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. पांच में से चार राज्यों में बीजेपी ने दोबारा सत्ता में वापसी की है. इन नतीजों को लेकर दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि जनता का जनादेश सभी को स्वीकार करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी चार राज्यों में चुनाव जीतकर दोबारा सत्ता पर काबिज हुई है.

इसके लिए यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर की जनता को उन्होंने धन्यवाद कहा है और पंजाब के चुनावी नतीजों को लेकर उन्होंने कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है. इसलिए वह दिल्ली के सीएम को बधाई देते हैं और अगर आगे वह काम करेंगे तो पंजाब में दोबारा वापसी करेंगे नहीं तो डूब जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर दिल्ली मॉडल की वह बात करते हैं. दिल्ली मॉडल को लेकर पंजाब की जनता ने वोट नहीं किया सिर्फ आम आदमी पार्टी पहली बार चुनाव लड़ रही थी और जनता देखना चाहती है कि वह क्या कर पाती है इसको लेकर वहां पर वोट दिए गए हैं. इसके लिए आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई देते हैं.

मनोज तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने अब ये साफ संकेत दे दिया है कि जाति के नाम पर नफरत फैलाने वाली राजनीति नहीं चलेगी. साथ ही ये रुझान बताता है कि उन लोगों को अपनी जुबान को रोकना चाहिए जो नफरत फैलाते हैं. बीजेपी सबको साथ लेकर आगे चलने में विश्वास रखती है जिसको जनता ने पसंद किया है और नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्यों में अपनी सरकार में फिर से वापसी की है.

उन्होंने बताया कि अगर आम आदमी पार्टी की पंजाब में विकास के नाम पर वोट मांगा होता तो फिर वह उत्तर प्रदेश से दिल्ली से सटे गाजियाबाद नोएडा में भी चुनाव लड़े वहां उनका क्या हाल हुआ नोएडा और गाजियाबाद तो दिल्ली एनसीआर में पड़ते हैं. पंजाब तो बहुत दूर की बात है लेकिन पहला चुनाव लड़े जनता ने उन्हें जनादेश दिया. वह स्वीकार करते हैं और जिस भी राज्य में जिसको भी जनता जनादेश देती है उसका आदर करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के बाद से ही दूसरे राज्यों पर फोकस करना शुरू कर देती है और यही वजह है कि देश के प्रधानमंत्री ने कल अपने भाषण में बातें कही थी और आज वह गुजरात के दौरे पर हैं. हमारी तैयारियां होने वाले राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी हो चुकी है पर आज से हम उन राज्यों में जुट गए हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories