फ़तेहपुर : कारागार मंत्री रहे जैकी की पुनः जीत पर जश्न का माहौल

भास्कर ब्यूरो

बिंदकी/फ़तेहपुर । जिले के छह विधानसभा सीटों में से चार सीट पर बीजेपी व दो सीट पर सपा का कब्ज़ा हुआ है। बिंदकी विधानसभा से बीजेपी अपना दल (एस) प्रत्याशी व योगी सरकार के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी की 4329 वोटों से जीत हुई है उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी रामेश्वर दयाल गुप्ता को हराया है। जिसको लेकर उनके कार्यकर्ताओ व समर्थकों में जमकर उत्साह व जश्न का माहौल है। 

बाधित विकास कार्यों को जल्द से जल्द कराएंगे पूर्ण- जय कुमार जैकी

2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और अपना दल (एस) ने गठबंधन किया था और जहानाबाद विधानसभा से जय कुमार जैकी को चुनाव लड़ाया था जिसमें उन्होंने प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल की थी। जिसके बाद योगी सरकार में जय कुमार जैकी को कारागार राज्यमंत्री बनाया गया और इस बार फिर अपना दल (एस) व भारतीय जनता पार्टी ने गठबंधन कर प्रत्याशी जय कुमार जैकी को बिंदकी विधानसभा से लड़ाने का फैसला लिया और एक बार भी जनता ने विकास के मुद्दे पर वोट कर भारी जनसमर्थन देकर विधायकी का ताज पहनाया है। जय कुमार जैकी ने बताया कि बिंदकी में बिंदकी बाईपास, बस स्टॉप, अन्ना जानवरों की समस्या समेत जो भी विकास कार्य रुके थे उनको जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories