नानपारा विधानसभा भाजपा अपना दल संयुक्त प्रत्याशी भारी मतों से विजयी   

नानपारा/बहराइच l नानपारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी रामनिवास वर्मा ने भारी मतों के अंतर से माधुरी वर्मा को हराया l रामनिवास वर्मा को 87684 मत प्राप्त हुए जबकि नानपारा से  दो बार विधायक रही  माधुरी वर्मा को 75505 मत प्राप्त हुए l नानपारा के नवनिर्वाचित  विधायक रामनिवास वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि यह जीत नानपारा की जनता की जीत है l इसका श्रेय वे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के साथ मतदाताओं को देते हैं l उन्होंने कहा कि वह नानपारा के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे l इससे पूर्व वह सबको बता चुके हैं कि कौन-कौन से विकास करेंगे। रामनिवास वर्मा की जीत पर कार्यकर्ताओं में हर्ष है l

जीत की खबर सुनते ही कार्यकर्ताओं में खुशी छा गई और ढोल नगाड़े बजने लगे होली से पूर्व ही कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर होली खेली l नानपारा नगर में भी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर खुशी जताई l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत