एक ही रात चोरों ने दो स्थानों पर घटना को दिया अंजाम
जयसिंहपुर–सुलतानपुर। बीते मंगलवार की रात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय समेत एक दुकान को निशाना बनाते हुए हजारों रुपए के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के ओड़ौली गांव की है। जहां गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय लबदेहा में मंगलवार की रात चोरों ने किचन रूम के दरवाजे का ताला तोड़कर किचन रूम में रखे गए एमडीएम के तहत रखे गए गैस सिलेंडर, दो भगोना, तसला, बाल्टी व अन्य जरूरी सामानों पर हाथ साफ कर दिया। प्रतिदिन की तरह बुधवार को विद्यालय पहुंची प्रधानाध्यापिका ने किचन सेट का दरवाजा खुला व बिखरा हुआ सामान देखकर दंग रह गई। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। प्रधानाध्यापिका पार्वती गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इस प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने इसी रात जयसिंहपुर तहसील मुख्यालय के सामने स्थित एक चाय पान की दुकान को भी अपना निशाना बनाया। जहां दुकान में रखे गए गैस सिलेंडर व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।