बिजली विभाग में सरकारी नौकरी के लिए इस तारीख से पहले करें अप्लाई, जानिए डिटेल

अगर आपकी दिलचस्पी बिजली विभाग में नौकरी करने की है, तो ये लेख आपके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है. दरअसल, हरियाणा बिजली विभाग (Haryana Electricity Department Recruitment) ने ये भर्ती हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (HVPNL), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (UHBVNL) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVNL) में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए निकाली हैं.

जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किए गये सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.

भर्ती का पूरा विवरण (Full details of recruitment)

पद का नाम (Name of Post) – असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer)

पद की कुल संख्या (Total no.of Post) – 62 पद

  • एचवीपीएनएल – 5 पद
  • यूएचबीवीएनएल – 17 पद
  • डीएचबीवीएनएल – 40 पद 

शैक्षिणक योग्यता (Education Qualification)

असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक किए और मास्टर डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. डिग्री कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी की गई हो ये भी जरूरी है.

कौन कर सकता है आवेदन (who can apply)

असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने गेट 2021 (GATE 2021 Exam) परीक्षा पास की हो और जिनके पास न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता भी हो. 

आयु-सीमा (Age Limit)

असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्क (Application Fees)

असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए आवेदन फीस 500 रुपए प्रति व्यक्ति तय की गई है.
आवेदन प्रक्रिया (Apply Process)

असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को हरियाणा बिजली विभाग की अधिकारिक वेबसाइट hvpn.org.inपर जाना होगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें