मैनपुरी। अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल ने पावर हाउस कालोनी स्थिति अपने कार्यालय में वितरण खण्ड प्रथम के एक्सईएन, एसडीओ व जेईयो के साथ मैनपुरी शहरी क्षेत्र की समीक्षा की जिसमे उन्होने निर्देशित किया कि फील्ड में उपभोक्ताओ से संवाद करें। उनसे फीडबैक लें व उनकी समस्याएं पूछे और उन्हे नोट कर उनका निस्तारण कराये। 5 से 10 किलोवाट तक के उपभोक्ताओ से शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करे, प्रथम चरण में 50 हजार, 1 लाख से ऊपर एवं नेवर पेड़ वकायेदारो की सूची तैयार की जाये। परिवर्तक वाइज लाइन लाँस निकालकर लाइन लाँस कम करने का प्रारूप तैयार करे। उपकेंन्द्रो से एसएसओ द्वारा वकायेदारो से कालिंग द्वारा बिल जमा करने हेतु अनुरोध करायें। अवर अभियंता बिलिंग की क्रास चेकिंग करे, शहर में स्थापित डीबी बॉक्स को अभियान चलाकर मरम्त करवाये व उन्हे सील किया जाये। बीट वाइज बिलिंग सुनिश्चित की जाये। निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु 10 तारीख तक तैयारी पूर्ण करें।
खबरें और भी हैं...
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, सपा, बसपा और कांग्रेस ने बाबा साहेब के आदर्शों का बार-बार अपमान किया
लखनऊ, उत्तरप्रदेश, राजनीति
महाकुंभ 2025: यात्रियों की सुविधा को लेकर विशेष ट्रेनों का हुआ संचालन शुरू
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025, मीरजापुर