महिला दिवस पर कांग्रेस का लखनऊ में कार्यक्रम, जानिए पूरा शेड्यूल

लखनऊ । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक बार फिर यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रदेश भर से एक लाख महिलाओं के भाग लेने की संभावना है. बेगम हजरत महल स्थित परिवर्तन चौक से यह महिला मार्च शुरू होगा. महिला दिवस पर इस कार्यक्रम से कांग्रेस पार्टी अभी से 2024 के चुनाव का आगाज करेगी।

देशभर से लाखों महिलाएं लेंगी भाग

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में महिला दिवस पर कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कार्यक्रम में देशभर से लाखों महिलाएं जुड़ेंगी. लखनऊ के 1090 चौराहा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. सिकंदरबाग स्थित उदा देवी की प्रतिमा तक पैदल मार्ग होगा. इसके बाद प्रियंका गांधी लाखों महिलाओं के साथ जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचेंगी और यहीं पर कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।

कांग्रेस पार्टी में सोमवार को इस कार्यक्रम को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. नेता आपस में बैठक कर कार्यक्रम को फाइनल टच दे रहे हैं. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस की 161 महिला प्रत्याशी भी आएंगी. इसके अलावा देशभर में कांग्रेस की जो भी महिला विधायक और सांसद हैं वे भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें