लखनऊ। जिले के सैरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात गश्त पर निकले थाना प्रभारी डॉ. संजय कुमार सिंह की गाड़ी में बिठौली क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान टक्कर मारने से गाड़ी में बैठे थाना प्रभारी के सीने में लोहे का एंगल घुस गया. घटना की सूचना मिलने पर मड़ियाव थाना प्रभारी आनन-फानन मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना पुलिसकर्मियों में गहरा शोक
लखनऊ के मड़ियाव में एक नवनिर्मित थाना सैरपुर बनाया गया है. इस थाने का उद्घाटन 7 मार्च को प्रस्तावित था. इस थाने के लिए डॉ. संजय कुमार सिंह को थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया था. थाने के उद्घाटन से पहले शनिवार देर रात वो सैरपुर क्षेत्र में गश्त पर निकले थे. तभी बिठौली क्रॉसिंग के पास एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान गंभीर रूप से घायल होने से थाना प्रभारी की मौत हो गई. इस घटना से मड़ियाव और सैरपुर थाना के पुलिसकर्मियों में गहरा शोक व्याप्त है।
दुर्घटना के बाद रात में ही उनके परिजनों को सूचना दी गई. इलाज के लिए उनको ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय परिजन भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन डॉक्टरों की तरफ से उनकी मौत होने की खबर पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक, डॉ. संजय कुमार सिंह मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले थे. लखनऊ में तैनाती के बाद वो आशियाना के एल्डिको कॉलोनी में पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे।