उत्तराखंड : कपड़े के स्टोर में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

स्टोर में लगी आग को बुझाते दमकलकर्मी

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। फायर स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के धोबी घाट स्तिथ बीटी गंज में कपड़े के स्टोर में भयंकर आग लगने की सूचना करीब 3 बजे रात को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही फायर यूनिट वरिष्ठ चालक भजन सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटना स्थल पर जाकर देखा तो कपड़ा स्टोर में भयंकर आग लगी है, जो कि तेज लपटों के साथ रिहायशी इलाकों के लिए भी खतरा बन सकती थी, बिना वक्त गंवाए फायर यूनिट की ओर से तुरंत होज रील व होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयास से पूर्ण रूप से बुझाया। घटनास्थल पर रास्ता संकरा एवं बाधित होने के कारण 4 होजपाइपों का प्रयोग करना पड़ा, आग से उस धोबी घाट स्टोर में रखे कपड़े टेंट का सामान जल चुका था, अन्य कोई जनहानि नहीं हुई।

स्टोर में निम्न व्यक्तियों के कपड़े एवं सामान बताया गया है जिनमे हसीन, मोहसीन सदीक, शकील आदि निवासी सभी धोबी घाट बीटी गंज के नाम शामिल है। इस मौके पर सिविल लाइन कोतवाली से कांस्टेबल विकास त्यागी मय चेतक होमगार्ड मौजूद रहे। आग से लाखों का नुकसान होना प्रतीत होता है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन की ओर से इस मौके पर वरिष्ठ चालक भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, लीडिंग फायरमैन गयूर अली, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन देवेंद्र सिंह भंडारी, फायरमैन हरिश्चंद्र मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories