मैनपुरी। शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल ने मंडल कार्यालय से वीडियो काँफ्रेंसिंग के माध्यम से खण्ड द्वितीय के एक्सईएन,एसडीओ जेई के साथ समीक्षा की उन्होने निर्देशित किया कि बिलिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये। शत प्रतिशत प्रोब बिलिंग सुनिश्चित करे जेई प्रतिदिन शाम को व एसडीओ सप्ताह में एक वार रीडरो के साथ समीक्षा करे, उन्होने कहा कि एक ही फेस पर अत्यधिक लोड़ होने के कारण परिवर्तक ज्यादा जल रहे। इसमे कमी लाने हेतु अभियान चलाकर प्रत्येक परिवर्तक चेक कर सभी फेसो पर बराबर लोड करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जेई सभी ओवरलोडेड परिवर्तको की सूची खण्ड कार्योलय में प्रेषित करे। जिससे कि उनकी क्षमताव्रद्धि हेतु प्रस्ताव वनाया जाये,जिन गांव में जर्जर केबिल व पोल हैं।
उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराये, टेस्ट टीम के साथ मिलकर खराब मीटर प्राथमिक्ता पर बदलवाये, आगामी दिनो में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु मेन्टीनेंस कार्य 10 तारीख तक पूर्ण करे,गलत बिल संबंधित शिकायतो का एसडीओ प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करे, बिलिंग की क्रास चेकिंग करे,अतरिक्त केबिल को अभियान चलाकर कटवाये, उपभोक्ताओ को सोशल मीडिया सेल के वारे में अवगत कराये। जिससे कि वे विना भाग-दौड के घर बैठे ही उपभोक्ता विभाग को अपनी समस्या बता सकते हैं। सोशल मीडिया की शिकायतो का प्राथमिक्ता पर निस्तारण सुनिश्चित करे।