वाराणसी में गुरुवार को अखिलेश यादव और उनके सहयोगी दलों की रैली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पहुंची। ममता ने मंच से मां दुर्गा की आराधना में श्लोक पढ़े। ममता ने कहा, ‘अखिलेश मेरा छोटा भाई है, अखिलेश आपके घर का बेटा है। आप लोग इसका साथ दीजिए’। ममता ने कहा कि तय है कि यूपी में- ‘खेला होबे’। सभा के बाद ममता श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंची हैं।
मैसेज क्लियर है BJP हार गई है
ममता बनर्जी ने कहा कि- मैं दशाश्वमेध घाट जा रही थी। तब मेरी गाड़ी पर डंडा मारा गया। मेरी गाड़ी को घेर लिया गया। काले झंडे दिखाए गए। मैं बाहर निकलकर खड़ी हो गई। क्योंकि, मैं डरती नहीं हूं लड़ाकू हूं। मैं समझ गई कि BJP यहां हार गई है। ममता ने कहा कि- यूपी में बहन, बेटियों का सम्मान नहीं है। योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि- योगी संत नहीं हैं, बल्कि ये संत शब्द का अपमान करते हैं।मेरी बेइज्जती का बदला यूपी की मां-बहन लेंगी
ममता ने कहा, ‘कल की मेरी बेइज्जती का बदला यूपी की मां-बहन लेगी। हमें यूपी आना चाहिए या नहीं, यह यहां की मां-बहन बताएंगी। याद रखना बीजेपी ने जो पाप किया है वह पाप भूला नहीं जाएगा। बीजेपी को एक धक्का दो और पूरे यूपी से फेंक दो। राष्ट्रहित में बीजेपी को फेक दो। लखीमपुर में बीजेपी जो किया है उसके लिए धक्का दो। हिम्मत से खेला होगा। हम मरने के लिए तैयार है, लेकिन हम डरने के लिए तैयार नहीं हैं’।
ममता बनर्जी ने कहा, ‘आप सभी का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि सुबह आने वाली है। रोशनी आने वाली है। अंधेरा जाने वाला है। यूपी का अच्छा दिन आने वाला है। देश से बीजेपी जाने वाली है। सपा गठबंधन जीतेगा। बीजेपी हारेगी और हारेगी। यूपी की माटी और धरती को नमन करके आप सभी के प्रति आभार…। एक साथ में लड़ो, एक साथ आगे बढ़ो, हम दिखाएंगे कि सूरज की रोशनी किसके ऊपर है’।
मंच पर ममता बनर्जी की मुलाकात ओमप्रकाश राजभर और कृष्णा पटेल से कराते अखिलेश यादव।
पूर्वांचल के लोग नहीं करेंगे माफ
वाराणसी में रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि- ममता जी के यहां आते ही ना केवल बीजेपी हारेगी आज जहां वोट पड़ रहा है छठवें चरण में और जब सातवें चरण में जब वोट पड़ेगा तब बीजेपी का सफाया हो जाएगा। पूर्वांचल की जनता बीजेपी को माफ नहीं करेगी बल्कि साफ करेगी। जनता सपा सरकार बनाने का मन बना चुकी है। छठे चरण में जनता बीजेपी को छांट देगी और सातवें चरण में आते-आते गठबंधन का इतना मजबूत बहुमत होगा जिसकी कल्पना बीजेपी ने नहीं की होगी। अखिलेश ने कहा कि हम पूर्वांचल का अभूतपूर्व विकास करेंगे।
संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव
रेलवे स्टेशन, पानी के जहाज, बंदरगाह, एयरपोर्ट बेच रहे हैं। जब सब बिक जाएगा तो कौन मांगेगा नौकरी। संविधान में जो अधिकार मिलते थे उन अधिकारों को कौन देगा। यह चुनाव यूपी के भाग्य का चुनाव है। ये चुनाव इस बात के लिए है कि नहीं भारत का संविधान बचेगा या नहीं बचेगा। इतना ऐतिहासिक समर्थन कभी नहीं मिला जो आज मिल रहा है। बीजेपी के लोगों ने सपना दिखाया था कि बनारस को क्योटो बना देंगे।
झूठ का रस निकलेगा
इस बार बनारस के लोग भाजपा के झूठ का रस निकालने का काम करेंगे। कोई दंडवत होकर माफी मांग रहा है, कोई कान पकड़ कर उठक-बैठक कर रहा है, कोई तेल मालिश कर रहा है। बीजेपी वाले जान चुके हैं कि किसान और युवा उनको माफ करने वाले नहीं हैं। अखिलेश ने लोगों से कहा कि मां गंगा में बहती लाशों को भूल मत जाना, पैदल चलने वाले लोगों को भूल मत जाना। याद रखना जिस गांव को बीजेपी ने गोद लिया उस गांव में बीजेपी प्रधानी हार गई।जयंत बोले- भाजपा वाले मदारी
जयंत चौधरी ने कहा कि आप सभी को सतर्क रहना होगा। यह सब लोग मदारी हैं और उनके पीछे अंधभक्तों की टोली है। आप उनकी कोई गलती बताओेगे तो अंधभक्त कहेगा कि 70 साल से बड़ा गड्ढा था। मोदीजी ने छोटा गड्ढा बनाया है। इनकी बातों और कुतर्कों का तोड़ आप सभी को निकालना होगा। बनारस की सबसे चर्चित मिठाई मलइयो ठंडी में मिलती है और वह गर्मी देती है। बाबाजी मोगैंबो वाला भाषण देते हैं। आज हमने बाबा को नया नाम दिया है, बाबा मोगैंबो वाले…। 7 मार्च को आप सभी ऐसा वोट दो कि मोगैंबो बाबा मिस्टर इंडिया की घड़ी की तरह प्रदेश की राजनीति से गायब हो जाएं।
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर हल्ला त बहुत बा… केतना लोग अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनावे चाहत हउआ हाथ उठावा…। ई प्रदेश में योगी और मोदी का ललका सांड से सब बहुत परेशान बा…। बिजली के बिल से पूरा प्रदेश परेशान है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारी परेशान हैं। बेरोजगारी से नौजवान और महंगाई से आम आदमी परेशान है। योगी बाबा मेरी हत्या कराना चाहता है तो करा दें, लेकिन अब यह लड़ाई नहीं रुकेगी। हम कहते हैं कि नौजवानों अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना दोगे तो हम गर्मी नहीं निकालेंगे बल्कि भर्ती निकालेंगे। हमारे गठबंधन ने देश के प्रधानमंत्री को मजबूर कर दिया कि वह जिले-जिले में घूम कर वोट की भीख मांग रहे हैं। मोदीजी हमें वहीं पुराने गंदे दिन लौटा दो… हमें आपके अच्छे दिन नहीं चाहिए। 10 मार्च की सुबह दो गाने बजेंगे… मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है… चल संन्यासी मंदिर में…।