रुड़की में पांच हजार के इनामी किया गिरफ्तार

इंडियन आयल की पाइप लाइन पर कट लगाकर करता था तेल चोरी

पुलिस की गिरफ्त में चोरी का आरोपी

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। भगवानपुर पुलिस ने इंडियन आयल की पाइप लाइन पर कट लगाकर तेल चोरी करने वाले पांच हजार के इनामी मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उपकरणों और वेल्डिंग मशीन को भी बरामद किया है।

बुधवार को डीआईजी, एसएसपी डॉ. योगेंद्र रावत ने भगवानपुर थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड ने जनवरी 2021 में सहायक प्रबंधक उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन इंडियन आयल कारपोरेशन लंढौरा की ओर से पुलिस को तहरीर देकर कुरुक्षेत्र, रुड़की, नजीबाबाद जाने वाली लाइन से तेल चोरी किए जाने का मामला दर्ज कराया था। दिसंबर 2021 को भगवनपुर पुलिस टीम ने दो लोगों को इंडियन ऑयल लाइन से तेल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। इससे पूर्व भी 9 लोगों को अलग-अलग थानों की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन मास्टरमाइंड तभी से फरार चल रहा था। भगवानपुर पुलिस को आरोपी के छत्तीसगढ़ में रहने की जानकारी मिली। जहां टीम पहुंची, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस भी पीछा करते-करते उसके गांव तक पहुंच गई। पूछताछ में उसने अपना नाम विनीत कुमार निवासी तेजलहेड़ा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर बताया। उसकी निशानदेही पर इंडियन ऑयल की लाइन पर कट लगाकर पाइप लगाने के उपकरण, वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, काले रंग का एक केबल भी बरामद किया। इस दौरान एसपी देहात परमेंद्र डोबाल आदि मौजूद रहे। पुलिस टीम में भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उप निरीक्षक प्रभारी सीआईयू रुड़की जहांगीर अली, उप निरीक्षक विपिन कुमार व कर्मवीर सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार, करण सिंह, गीतम, सुधीर चौधरी व चालक लाल सिंह शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories