लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है. ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर मतदाताओं को संदेश दिया. वर्तमान सरकार की नीतियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वोट की चोट से तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंके. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. ऐसे में अपने एक-एक वोट से रोटी-रोजी व रोजगार-युक्त अच्छे दिन के लिए सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की बसपा सरकार बनाना सुनिश्चित करें।
तानाशाही वाली सरकार से मुक्ति पाये- बसपा
मायावती ने कहा कि महिला सम्मान, लोगों को सुरक्षा, आत्म-सम्मान के साथ रोजी-रोजगार की व्यवस्था करना ही अच्छी सरकार की पहचान है. इस मामले में केवल बसपा का रिकार्ड ही बेहतरीन रहा है. उन्होने आगाह किया कि यह याद रखने की बात है कि आने वाला समय भी वर्तमान की तरह संकट व जुमलेबाजी के चक्रव्यू में ही न फंसा रह जाए।