हर्रैया /बस्ती । विधानसभा चुनाव के महासमर के छठवे चरण के उम्मीदवारों के भाग्य फैसला आज होगा। जहां 385685मतदाता 307 विधानसभा क्षेत्र हर्रैया से अपनी किस्मत आजमा रहे 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सभी प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम मशीन में बंद हो जाएंगे।
विधानसभा चुनावी महासमर का छठवां चरण मतदान के साथ पूरा होने वाला है । विगत् कई दिनों से चला प्रचार कार्य नेताओं का आगमन थम गया है ।हरैया विधानसभा क्षेत्र से दल और निर्दल सहित नव प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे। जिनमें भाजपा से निवर्तमान विधायक अजय सिंह ,समाजवादी पार्टी से त्र्यंबक नाथ पाठक, बहुजन समाज पार्टी से पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह के अलावा कांग्रेस पार्टी से लबोनी सिंह आम आदमी पार्टी से इंजीनियर सुरेश कुमार सिंह ,निर्दलीय चंद्रमणि पाण्डेय सुदामा ,अद्याशरण चौधरी तथा श्रवण कुमार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिनके भाग्य का फैसला हरैया विधानसभा क्षेत्र के 385685मतदाता करेंगे । फिलहाल प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान कराने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरी तरह से कई दिनों से प्रयासरत है ।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई लोगों को शपथ दिलाया गया फिलहाल मतदान के लिए मतदाता कितने जागरूक हुए जागरूकता रैली का कितना प्रभाव पड़ा मतदान के बाद ही तस्वीर साफ होगी। वहीं शांति पूर्ण मतदान के लिए स्थानीय पुलिस के साथ एस एस बी के जवानों ने संबेदनशील बूथों का भ्रमण कर लोगों सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए निडर होकर मतदान मे भाग लेने की अपील कर चुके है।