कुशीनगर में चुनाव प्रचार करने जा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुआ हमला, हुए घायल

 कुशीनगर में चुनाव प्रचार का अंतिम दौर हिंसक हो गया. जुबानी जंग के प्रचार बंद होने के पहले ही भाजपा और सपा में मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सामने आईं. समाजवादी पार्टी से फाजिलगर विधनसभा से प्रत्यासी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रशाद मौर्य के काफिले पर भाजपा समर्थकों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से फाजिलनगर विधानसभा के खंडवापट्टी में हमला करने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है.

बताया जाता है कि इस दौरान सपा समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर और उनके प्रचार के काफिले पर योजनाबद्ध तरीके से बिहार से बुलाए गुंडों से पथराव कराने का आरोप लगाया है. इस दौरान एक दर्जन से अधिक गाड़ियां टूट गईं. आक्रोशित समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सड़क जामकर भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की मांग की.

स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य भी मौके पर पहुंचीं. कहां कि उनके पिता पर हमला किया गया है. गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. इसमें कई लोग घायल हैं. भाजपा शांति दंगा मुक्त प्रदेश की बात करती है. आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी ने उनके पिता पर हमला कराया. कहा कि फाजिलनगर के लोग इसका सबक जरूर सिखाएंगे. दंगाइयों को जनता नहीं माफ करेगी. इस घटना के बाद सपा कार्यकर्ताओं नें आक्रोश देखने को मिला. सपाइयों ने इसका विरोध करते हुए गोडरिया बाजार में किया सड़क जाम कर दिया.

https://youtu.be/zVF6d4gQtpY?t=3

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें