1 मार्च का पंचांग : दिन का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय, जानें क्या कहता है

हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

1 मार्च 2022: मंगलवार फाल्गुन कृष्ण पक्ष सूर्योदय चतुर्दशी तिथि रात 01:00 बजे तक उसके उपरांत अमावस्या तिथि.
व्रतः महाशिवरात्रि व्रत आज

पंचक प्रारंभ: आज 1 मार्च मंगलवार शाम 04:31 से पंचक प्रारंभ हो रहे हैं.
पंचक समाप्ति: 5 मार्च शनिवार रात्रि 02:29 तक पंचक रहेंगे. उसके उपरांत पंचक समाप्ति.

भद्रा: आज प्रातः से दोपहर 02:06 तक भद्रा रहेगी. उसके उपरांत भद्रा समाप्ति.
नक्षत्र: धनिष्ठा नक्षत्र आज रात 03:48 तक उसके उपरांत शतभिषा नक्षत्र।

राशिः मकर राशि शाम 04:31 तक उसके उपरांत कुंभ राशि ।

दिन शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चार सामान्य: प्रातः 09:36 से 11:04 प्रातः तक.
लाभ: प्रातः 11:04 से 12:31 दोपहर तक.
अमृत: दोपहर 12:31 से 01:59 दोपहर तक.

रात्रि शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ: रात 07:55 से 09:27 रात तक.
शुभ: रात 10:59 से 12:31 रात तक.
अमृत: रात 12:31 से 02:03 रात तक.
चर सामान्य: रात 02:03 से 03:35 रात तक.

अभिजीत सर्वश्रेष्ठ मुहूर्तः दिन के 12:08 से 12:55 दोपहर तक.
आज का शुभांक: 2, 5, 7, 8

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories