योगी की सरकार बनने के बाद प्रदेश का चौतरफा विकास हुआ- रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव 

भारत के रेल, संचार, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि 2017 में यूपी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में सरकार बनने के बाद प्रदेश का चौतरफा विकास हुआ है। उन्‍होंने एक जिला एक उत्‍पाद योजना के माध्‍यम से हर जिले में उन रोजगार से जुड़े लोगों को बाजार उपलब्‍ध कराया है। 2017 के बाद से आई डबल इंजन की सरकार में यूपी का पिछड़ा कहा जाने वाला पूर्वी यूपी आज विकास के सपने लिख रहा है। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष के लोग कुछ भी कहें। लेकिन भाजपा जनसंघ के समय से ही जोड़ने का काम करती है, न कि तोड़ने का काम करती है।

अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि 400 वंदे भारत ट्रेन दे रहे हैं। ट्रेन में एयर कुशन है। ये भारत निर्मित ट्रेन है। एयर स्प्रिंग से झटके कम लगेंगे। नई तकनीक आएगी। स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन देशभर में दे रहे हैं। यूपी के कई स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। पोस्‍ट आफिस से रेलवे के टिकट की बुकिंग की व्यवस्था की जा रही है। गांव-गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए टावर लगाने के लिए नया सर्वे चल रहा है। जनसंघ के समय से हमने जोड़ने की बात की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें