रुड़की में बच्चों को पिलाई गयी पोलियो की ड्रॉप्स

रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की ने पोलियो दिवस के अवसर पर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की ड्रॉप्स पिलाई और लोगों को इससे बचाव के प्रति जागरूक किया। रुड़की के सिविल लाइंस स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में रोटरी के अध्यक्ष दलीप प्रधान ने कहा कि जिस समय पूरी दुनिया में पोलियो का प्रकोप था। पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन ने कहा कि देश को पोलियो मुक्त बनाने में रोटरी का योगदान भुलाया नहीं जा सकता।

रोटरी के सदस्य आज भी इस अभियान में अपना पूरा योगदान देते हैं। इस दौरान रोटरी पदाधिकारियों ने बच्चों को ड्रॉप्स पिलाई। इस अवसर पर सचिव अल्का मित्तल, कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन, हर्ष प्रकाश काला, डॉ. संजीव सैनी, मीनू प्रधान, वीके शर्मा, गगन सरीन, प्रेम सरीन, रितु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories