बहराइच मे तकरीबन 55% हुआ मतदान

जवानों के “रडार” पर रहे शोहदे शान्ति पूर्ण हुआ मतदान

सुबह बूथ पर दिखी भीड़ फिर पसरा रहा सन्नाटा

कही वोटर लिस्ट मे नाम गायब तो कही बूथ को ढूंढते नजर आए मतदाता

बहराइच। पाँचवे चरण के मतदान को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए जिला प्रशासन ने जो होमवर्क चुनाव से पूर्व किया उसी का नतीजा दिखा की सकुशल सम्पन्न हो गया।दूसरी तरफ बहराइच की सातों विधान सभाओं मे सरारती तत्व जवानों के रडार पर रहे जिससे कोई भी मतदान के दौरान अप्रिय घटना भी नही घट पाई। बताते चले बहराइच जनपद की सातों विधानसभाओ मे कैसरगंज, बहराइच सदर,पयागपुर, बलहा, नानपारा व महसी के वोटरों मे जिस तरह उत्साह देखा गया दोपहर से बूथों पर सन्नाटा पसर गया। जिसका एक ही कारण मतदाता सूचियों की त्रुटि जिससे तकरीबन 55% ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके l

…..हो सकते है परिणाम चौकाने वाले !

जरवल। वोटरों के रुझान से लग रहा था की मतदान का ग्राफ बढ़ेगा लेकिन दोपहर बाद बूथों के सन्नाटे को देख इलाकाई नेताओं के पैरों नीचे जमीन भी सरकती दिखी।तमाम वोटर अपना नाम ही वोटर लिस्ट मे नही ढूंढ सके तो तमाम जगहों पर बूथों के बदल जाने से वोटर बैरंग की तरह वापस भी लौटते नजर आए कई बूथों पर उम्रदराज महिलाओं के साथ वृद्ध पुरुषों ने राष्ट्र के निर्माण मे अपने मताधिकार का प्रयोग भी किया।

वोट डालकर दिव्यांग आइकॉन मिथिलेश ने मतदाताओ को किया जागरूक

मिहींपुरवा/बहराइच।
जिला अधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एके गौतम द्वारा नामित दिव्यांग आइकन मिथिलेश जायसवाल में अपने मतदान स्थल विकास खंड  बलहा के ग्राम पंचायत गुलरा के मतदान केंद्र पर सुबह 7 : 15 बजे पहुंचकर मतदान किया । मिथिलेश जयसवाल ने बताया कि हमने राष्ट्रहित में प्रदेश में अच्छी और मजबूत विकास शील तथा दंगा रहित कानून व्यवस्था मजबूत रखने वाली सरकार बनाने के लिए सबसे पहले मतदान स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया तथा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया । मतदान करने के बाद मैंने अपने गांव के समस्त मतदाताओं को मतदान स्थल तक  पहुंचकर मतदान करने के लिए मतदान के महत्व को समझा कर प्रेरित किया। ज्ञात हो कि मिथिलेश जयसवाल दोनों पैरों से दिव्यांग
  साहित्य सृजन प्राकृतिक पर्यावरण गौरैया संरक्षण आदि पर कार्य कर रहे हैं उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 2020 में राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

पोलिंग बूथ बदलने से भटकते रहे मतदाता

बलहा। विधानसभा के आम्बा न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत आम्बा के मतदाता इससे पहले विशुनापुर ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र पर मतदान करते थे लेकिन इस बार आम्बा में ही मतदान केंद्र बन जाने से मतदातओं को मतदान केंद्र की सही जानकारी न होने से काफी देर भटकना पड़ा ।

नानपारा में शांति पूर्वक चुनाव संपन्न हुआ     

नानपारा l विधानसभा नानपारा में  रविवार को शांति पूर्वक चुनाव संपन्न हुआ है l इस बार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं में जोश दिखाई नहीं पड़ा अधिकांश बूथों पर मतदाताओं का आना हल्का रहा कुछ मतदान केंद्रों पर मामूली भीड़ थी । कुछ मतदान केंद्रों पर पिंक बूथ बनाए गए थे जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे l सैनिटाइजर  ग्लब्स और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी थी । नए मतदाताओं ने जब वोट डाला तो उन  में खुशी दिखाई दी जबकि दूसरी ओर बहुत सारे मतदाताओं के नाम सूची से गायब मिले सूची में फोटो किसी का नाम किसी का ऐसे भी मामले आए बीएलओ की शिकायतें भी मिली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें