जौनपुर। सपा प्रत्याशियों के समर्थन में पूर्व सांसद डिंपल यादव व राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने मड़ियाहूं व मछली शहर विधानसभा में जनसभा किया। डिंपल ने कहा कि गर्मी निकालने वालों को पता नहीं कि मौसम बदल गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों से भाजपा की पूरी टीम को क्लीन बोल्ड करने की अपील किया है।
इस दौरान डिंपल यादव ने कहा कि सपा सरकार आने पर युवाओं के अरमानों और महिला सुरक्षा, किसानों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त ,किसानों को सिंचाई मुफ्त दी जाएगी । इसके अलावा शहीद हुए किसानों के परिजनों को 25लाख रुपए दिए जाएगे।
आपको बता दे कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण ,रिक्त पदों को भरने के साथ 22 लाख नौकरियां दी जाएंगी । एक करोड़ महिलाओं को 18000 वार्षिक पेंशन दी जाएगी। राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि मड़ियाहूं में तीन बहनों का संगम हुआ है । मड़ियाहूं की बहू सुषमा पटेल प्रयागराज की बहू जया बच्चन और यूपी की बहू डिंपल यादव यहां पहुंची हैं ।
वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग भाभी भाभी कह रहे हैं उनके सम्मान के लिए आप लोग सुषमा पटेल को भारी मतों से जीता कर हम सभी का सम्मान करें। उन्होंने केंद्र व प्रदेश की कमजोर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा अपनी कमजोरी छिपाने के लिए सरकार दूसरों पर आरोप मढ रही है। मौर्या जी अखिलेश यादव को उल्टा पुल्टा बोल रहे हैं ।यह तो वही हुआ कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे । योगी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आप परिवार की बात करते हैं आपको क्या पता परिवार कैसा होता है ।
आपको बता दे कि डिंपल यादव का कहना है कि योगी जी सांसारिक भोग छोड़कर आप अपनी कुटिया में भजन करिए । उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने जो विकास के काम किए हैं सरकार उसे नष्ट कर रही है। कुल मिलाकर महंगाई चरम पर है। किसान परेशान हैं ।युवा बेरोजगार है । उन्होंने मड़ियाहूं विधानसभा के प्रत्याशी सुषमा पटेल के पक्ष में उपस्थित कार्यकर्ताओं से समर्थन मांगा।