योगी के गढ़ मे मायावती, बोलीं-भाजपा का अहंकार जल्द ही तोड़ेगी बसपा

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गोरखपुर में भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। कहा कि हमारी पार्टी यह चुनाव उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर अकेले पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ रही है। मुझे उम्मीद है कि इस बार बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। ताकि आपको वर्तमान में भाजपा के चल रहे जातिवादी, अहंकारी और तानाशाही वाले शासन से मुक्ति मिल सके।

सर्वसमाज के लोगों को मिला टिकट

इसके साथ ही हमारी पार्टी ने पूर्व की तरह इस चुनाव में भी बसपा से जुड़ने के अनुपात को ध्यान में रखते हुए फिर उसी तरह सर्वसमाज के लोगों को टिकट दिया गया है। चुनाव में आप लोगों को कांग्रेस, बीजेपी, सपा और अन्य विरोधी पार्टियों को न देकर सिर्फ अपनी एक मात्र हितैशी पार्टी बहुजन समाज पार्टी को देना क्यों जरूरी है? इसे सभी को समझना होगा।

अखिलेश ने सीएम योगी पर बोला हमला

बलरामपुर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर शनिवार को अखिलेश यादव ने जनसभा की। अखिलेश ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा (मुख्यमंत्री) को सुबह उठकर शीशा देखना चाहिए। उन्हें पता चल जाएगा कि दंगेश कौन है। उन्होंने कहा 4 चरणों में इनकी गर्मी निकल गई है। पांचवें और छठे चरण में आपको निकालनी है।

सीएम राशन के नाम पर लोगों को कर रहे गुमराह

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जब माइक संभाला तो उनके निशाने पर सीधे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजर आए। उन्होंने मंच से करारा प्रहार करते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री राशन के नाम पर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता जाग चुकी है। वह गुमराह होने वाली नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार आएगी, तो हम न सिर्फ राशन, बल्कि एक लीटर सरसों का तेल व घी मुहैया कराएंगे।

उन्होंने चारों सीटों पर सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप एक बार सपा प्रत्याशियों को जिताकर विधानसभा भेजिए। सपा सरकार आते ही हम शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को समायोजित करने का काम करेंगे। वर्षों से बड़ी मांग चली आ रही है। पुरानी पेंशन भी हमारी सरकार आने पर बहाल करने का काम किया जाएगा।

112 पुलिस हुई बेईमान

अखिलेश यादव ने कहा कि रोजगार कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़ चुका है, लेकिन इस सरकार ने युवाओं को कुछ नहीं दिया। समाजवादियों ने जो लैपटॉप उस दौर में दिया था वह आज भी चल रहा होगा। उन्होंने पुलिस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने जब से डायल 100 का नाम 112 कर दिया है तब से पुलिस बेईमान हो गई है।

उन्होंने कहा की एक आईपीएस अफसर महीनों से फरार चल रहा है, लेकिन हमारी पुलिस उसे ढूंढ तक नहीं पा रही है। उन्होंने कहा अब तक सबसे ज्यादा हिरासत में मौत का आंकड़ा उत्तर प्रदेश में है और यह सिर्फ वसूली के लिए की गई है।

अंबेडकरनगर में पहुंचे सीएम योगी

सीएम योगी शनिवार को चुनाव प्रचार के लिए अंबेडकरनगर पहुंचे। यहां कटेहरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा, जब अंबेडकरनगर की बात होती है तो लोहिया की याद आती है। लोहिया के वर्तमान अनुयायी ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी। लोहिया कहते थे कि सच्चे समाजवादी को संपत्ति से दूर रहना चाहिए, लेकिन ये लोग संपत्ति के साथ ही रहते हैं। 

अयोध्या के गोसाईगंज से भाजपा के टिकट पर आरती तिवारी चुनाव लड़ रही हैं। उनका कहना है कि गोसाईगंज की जनता का आशीर्वाद उनके साथ है। उनके पति इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू पर उन्हें जेल से चुनाव लड़ाने का आरोप विरोधियों का प्रोपेगैंडा है। आरती ने कहा कि मैं खुद न तो बाहुबली हूं और न माफिया। मेरा मुकाबला प्रदेश के बहुत बड़े माफिया से हैं।

हमारी विधानसभा प्रदेश की बड़ी विधानसभा है जो एक सौ किलोमीटर लम्बी और 20 किलोमीटर चौड़ी हाकी के स्टिक की तरह है। इसके बावजूद हमारे पति खब्बू तिवारी ने विधायक रहते पांच साल में क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और घर आदि मूलभूत सुविधाओं का भरपूर विकास किया है। जो भी काम बचा है, उसे क्षेत्र के लोगों की राय से पूरा कराया जाएगा। क्षेत्र में सड़क का जाल बिछा दिया जाएगा, जिससे किसानों-नौजवानों को कोई असुविधा नहीं होगी। 

‘यूपी में का बा’

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ‘यूपी में का बा’ गानों से सुर्खियों में रहीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने शनिवार की सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 4 मिनट 19 सेकेंड का नया गाना पोस्ट किया। नेहा का यह गाना किसानों की हाड़तोड़ मेहनत पर आधारित है। उन्होंने इस गाने का शीर्षक रखा है भादो-आषाढ़ चाहे जेठ के घाम केहू बूझे नाहीं हो…।

गाने के माध्यम से उन्होंने बताया है कि किसान साल के बारह महीने काम करता है। घर छोड़ कर ज्यादातर समय खेत पर ही बिताता है। इसके बाद भी किसान को उसकी फसल का उचित दाम नहीं मिल पाता है। मंत्री-विधायक सिर्फ अपना हित साधने में लगे रहते हैं और जब उनसे कोई काम कहा जाता है तो उसे न सुनने के साथ ही वह चुप्पी भी साध लेते हैं। 

दबंगों ने की मारपीट

बांदा के मटोंध थाना क्षेत्र के अचरोल गांव में पार्टियों को वोट देने को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि दबंगों ने एक परिवार से मारपीट शुरू कर दी। हमले में मुन्नी देवी नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

बता दें, मामला मटोंध थाना क्षेत्र के अचरोल गांव का है। जिले में चौथे चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। मटोंध थाना क्षेत्र में भी पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ था। शुक्रवार रात को दबंगों ने वोट को लेकर एक परिवार पर हमला कर दिया। जिससे उस परिवार की मुन्नी देवी नाम की महिला घायल हो गई। मुन्नी के पति अच्छेलाल ने बताया, गांव के ही रहने वाले हिमांशु और छोटे भैया मेरे घर पर आए और पूछने लगे की वोट किस पर डाला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें