पीएम मोदी की क्षेत्र पहुंचे भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के लिए मांगा वोट

आम आदमी पार्टी के सांसद और पंजाब में मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगवंत मान ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो व सभा की। इस मौके पर उन्होंने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार हो या केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार, दोनों पर ही तगड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग विकास की बात करते हैं जबकि हकीकत इसके विपरीत है। आम आदमी आज बेहाल है। यूपी में बिजली सबसे महंगी है तो गैस सिलेंडर एक हजार रुपये में मिल रहा है। दाल तो आम आदमी की थाली से बिल्कुल ही गायब हो गई है।

आमजन के खातों में तो 15 लाख आया नहीं उल्टे उनके खाते खाली हो गए
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा था उसके अनुसार बीजेपी सरकार 15 लाख तो लोगों के खाते में भेज नहीं पाई उल्टे लोगों के खाते खाली होने लगें हैं। वहीं आम आदमी पार्टी आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली में काम कर रहीं हैं। अगर यूपी की जनता ने आम आदमी पार्टी में विश्वास जताया तो घरेलू बिजली 300 यूनिट तक मुफ्त दी जाएगी। किसानों को कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराया जाएगा। उनका सभी बकाया माफ होगा। बेरोजगारों को 10 लाख नौकरी देगी आम आदमी पार्टी और जब तक रोजगार मुहैया नहीं होता पार्टी 5000 रुपये प्रतिमाह रोजगार भत्ता देगी। इतना ही नहीं 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि दी जाएगी, सरकारी स्कूलों की शिक्षा को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। उत्तर-प्रदेश में दिल्ली मॉडल के अनुसार जनता को राहत देने का कार्य किया जाएगा।

मान ने चौकाघाट से कचहरी तक किया रोड शो
वाराणसी में मान ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चौकघाट से हुकुलगंज, घौसाबाद होते हुए कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क तक रोड शो किया। कचहरी स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की समाप्ति हुई। रोड शो के दरम्यान रास्ते में जगह-जगह भगवंत मान का स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और भारी उत्साह के बीच स्थानीय जनता ने विश्वास दिलाया कि इस बार चलेगी झाड़ू ।

मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण तो पंचगंगा घाट के धरहरा मस्जिद भी गए
आम आदमी पार्टी के चुनावी अभियान को धार देने पहुंचे भगवंत मान ने पंचगंगा स्थित धरहरा मस्जिद के पास हुए सभा मे कहीं। इसके पश्चात शहर उत्तरी में पांडेयपुर स्थित मुंशी प्रेमचंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात शाम को नीचीबाग में आमजन से आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की। कहा कि इस बार अपने लिए, अपने बच्चों के लिए, अपने प्रदेश के सच्चे विकास के लिए वोट करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें