सुलतानपुर में चोरों का आतंक, पुलिस बेबस

चोरों की शिकार बनी दूकान

आए दिन हो रही चोरियों से पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल

चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के माल पर किया हाथ साफ

जयसिंहपुर-सुलतानपुर। क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है। आए दिन क्षेत्र में हो रही चोरियो से पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की बीती रात चोरों ने एक दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर लाखो की नगदी समेत अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। लगातार क्षेत्र में हो रही चोरियां से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के भभोट पालनगर चौराहे की है। जहां जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के उमरी गांव निवासी मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र मिठ्ठू लाल ने कोतवाली जयसिंहपुर में शिकायत पत्र देकर बताया कि वह अमोहे पालनगर में ‘लकी जन सेवा केंद्र’ व मोबाइल शॉप के नाम से एक दुकान चलाता है। शुक्रवार की सुबह 9 बजे जब वह दुकान खोलकर अंदर गया तो दंग रह गया। दुकान की पीछे की दीवाल में सेंध लगी हुई थी और दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। दुकान के अंदर गल्ले में रखे एक लाख बीस हजार रुपए गायब थे। दुकान के अंदर रखी इन्वर्टर, बैटरी, एक लैपटॉप व एक डिस्टॉप सहित 35 एंड्रॉयड फोन व दर्जनों छोटे मोबाइल के सामान व चार्जर पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीडि़त ने जयसिंहपुर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। इस बावत बात करने पर जयसिंहपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना पर घटना स्थल पर जांच के लिए बिरसिंहपुर चौकी इंचार्ज को भेजा गया है। चौकी इंचार्ज बिरसिंहपुर अरबिन्द कुमार पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन पीडि़त दुकानदार को दिया।

दस दिन पूर्व में भी चोरों ने इसी चौराहे पर श्रीराम यादव की किराना दुकान को निशाना बनाकर हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया था। जिसका खुलासा पुलिस अभी तक नही कर पाई थी, कि मंगलवार को चोरों ने क्षेत्र के जगतपुर गांव में दो घरों को निशाना बना हजारों का माल बटोर लिया और उसी दिन बिझुरी गांव में चोरों ने एक दूध कलेक्शन सेंटर पर धावा बोल हजारों की नगदी समेत सामान पर हाथ साफ कर दिया। क्षेत्र में आए दिन लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र के व्यापारियों में भय का माहौल उत्पन हो गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन