आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक और सांसद भगवंत मान आज वाराणसी आ रहे हैं। वे पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने कहा कि भगवंत मान रोड शो और पंचगंगा घाट के पास और नीचीबाग में जनसभा भी करेंगे।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ता करेंगे स्वागत
मुकेश सिंह ने बताया कि वे वाराणसी दक्षिणी विधानसभा के प्रत्याशी अजीत सिंह के समर्थन में 2 सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही उत्तरी विधानसभा प्रत्याशी डॉ. आशीष जायसवाल के समर्थन में रोड शो करेंगें। भगवंत मान 11:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां प्रदेश चुनाव प्रभारी अभिनव राय के नेतृत्व में कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। इसके बाद पंचगंगा घाट के समीप सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद पांडेयपुर स्थित मुंशी प्रेमचंद के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर रोड शो में शामिल होंगे। कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क में अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की समाप्ति होगी। फिर शाम को नीचीबाग में सभा को संबोधित करेंगे।
खबरें और भी हैं...
आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने मांगी योगी सरकार से सुरक्षा, जानिए क्या है मामला
उत्तरप्रदेश, कानपुर