सुलतानपुर की दो चुनावी जनसभाओं में योगी का सपा पर हमला

सुलतानपुर। जिले के इसौली विधानसभा क्षेत्र के कुड़वार कस्बे में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डेय के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने सपा मुखिया पर हमला बोलते हुए कहा कि इनका एक ही नारा है सबका साथ और सैफई खानदान का विकास। उन्होंने यह भी कहा कि एक समाजवादी पार्टी के नेता ने हमसे कहा कि हम भी एक्सप्रेस वे-मेडिकल कॉलेज दे सकते थे। लेकिन हमारी समझ में नहीं आया कैसे देना है। मैने कहा जब तुम समझोगे नहीं, 12 बजे सोकर उठोगे तैयार होते होते 2 बजे जाएगा। बाद में शिवपाल जैसा महा विद्वान आदमी जाकर समझाएगा फिर उसके बाद रटी रटाई दो बातों को कहकर अपनी बातें कहोगे तो समझ में आएगा क्या ?

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि उन्होंने जीवन भर यही किया है महोत्सव करते थे तो सैफई महोत्सव। न राग-न रंग, न भाव-न भाषा। आयोजकों को पता ही नहीं लगता था क्या हो रहा है। आज जब हमें अवसर मिलता है महोत्सव का तो हम दीपोत्सव मनाते हैं कि दीपावली कैसे मनाते हैं। रंगोत्सव होता है कि वृंदावन की होली कैसे खेली जानी चाहिए। यह दुनिया के सामने उत्तर प्रदेश प्रस्तुत करता है। सीएम योगी ने आगे कहा कि जहां बनाया कब्रिस्तान वहीं से वोट लीजिए। समाजवादी और अन्य पार्टी को वोट के लिए तरसा दीजिए। उन्होंने कहा 2017 के पहले कोई योजना का लाभ नहीं मिलता था, बिजली नहीं मिलती थी। सबका साथ सबका विकास की बात करने वाले योगी ने कहा कि ईद मोहर्रम रहे तो बिजली मिलती थी और मौकों पर नहीं मिलती थी। उन्होंने वैक्सीन का जिक्र करते हुए कहा कि 2017 से पहले होता तो सपा-बसपा वैक्सीन ब्लैक कर देती हमने फ्री दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन