सुलतानपुर: युवा वोटर बोले, हमारा विधायक महिला सुरक्षा को लेकर हो गम्भीर

शिक्षित और चरित्रवान हो हमारा जनप्रतिनिधि

सुलतानपुर। जिले में पांचवे चरण के लिए 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह है। येे युवा मतदाता मतदान के प्रति बेहद जागरूक हैं। ये मतदाता अपने फर्ज और कर्तव्य को लेकर बेहद संजीदा हैं। दैनिक ‘भास्कर’ से हुई बातचीत में युवा वोटरो ने कहा कि मतदान को लेकर जन जागरण जरूरी है। ज्यादातर युवा वोटरों का विचार है कि हमारा विधायक सोच और व्यवहार में लोकतांत्रिक होना चाहिए और उसमें रचनात्मक कल्पनाशीलता भी होनी चाहिए।

हमारा विधायक कैसा हो ? इस सवाल पर पहली बार वोटिंग करने को लेकर उत्साहित लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के मकसूदन गांव की बीएससी मैथ(गणित) की छात्रा कोमल विश्वकर्मा  पहली बार वोटिंग को लेकर खासी उत्साहित हैं। हमारा विधायक कैसा हो, इस सवाल पर बिना लाग लपेट के कहती हैं कि हमारा विधायक सच्चे मन से जनता की सेवा करने, जनता की नुमाइंदगी करने वाला होना चाहिए। हमारा विधायक महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और शिक्षा की अलख जगाने वाला होना चाहिए। कोमल विश्वकर्मा कहती हैं कि हमारा विधायक शिक्षित और आम जनता के लिए सर्वसुलभ होना चाहिए। मैं ऐसे ही उम्मीदवार को अपना पहला मत दूंगी। वहीं केएनआई में एमएससी की छात्रा एवं सिविल सर्विसेज की तैयारी में लगी मधु गुप्ता कहती हैं कि मै पहला वोट उसी उम्मीदवार को दूंगी जो शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की व्यवस्था करने वाला हो। छात्रा मधु गुप्ता ने कहा कि हमारा विधायक शिक्षित होने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील हो। परिवारीजनों के साथ मतदान करने जाऊंगी। लोकतन्त्र के इस महायज्ञ में सबको भाग लेना चाहिए। केएनआई के एमएससी के छात्र शिव प्रसाद बरनवाल विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे। उनका मानना है कि जो भी प्रत्याशी शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा, उसे ही वोट करेंगे। उनका मानना है कि हमारा विधायक शिक्षित और चरित्रवान हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन