लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 को लेकर बहराइच के पयागपुर में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने जनसभा को संबोधित किया. वो यहां भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा और सपा तीनों ने कभी भी हमारे महापुरुषों का सम्मान नहीं किया. इन्होंने हमारे समाज के लोगों का कभी भला नहीं किया. समाजवादी पार्टी की सरकार में दंगाइयों और गुंडों का बोलबाला रहता है. सपा एक विशेष क्षेत्र और विशेष समुदाय के लिए काम करती है. समाजवादी पार्टी ने हमारे महापुरुषों के नाम पर बनी शैक्षिक संस्थाओं के नाम बदल दिए और भाजपा ने भी न्याय नहीं किया।
बहराइच में मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जातिवाद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के इशारे पर चलने वाली पार्टी है. भाजपा ने दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और मुस्लिमों के लिए बनायी गई योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक सही से नहीं पहुंचाया. आरक्षण का लाभ बीजेपी सरकार में नहीं मिल पा रहा है. भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक खासकर मुस्लिम समाज डरा सहमा रहा और इनका कोई भी काम इस सरकार में नही हुआ. भाजपा सरकार में प्रबुद्ध वर्ग में विशेष कर ब्राह्मणों का बहुत नुकसान हुआ. 2007 की तरह इस बार भी बहुमत से बसपा सरकार बनानी है।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि गरीबों की एक मात्र हितैषी पार्टी बसपा ही है. बसपा ने प्रदेश में 4 बार सरकार बनाई है और बेरोजगारों को नौकरियां दी थी. अब नौकरियां न होने के कारण पलायन हो रहा है. हमारी सरकार आने पर हम सभी को दोबारा वापस बुला कर नौकरियां देंगे. भूमिहीन किसानों को खेती करने के लिए सरकारी जमीनें दी जाएंगी. बहराइच जिले की सातों विधानसभा सीटों के बसपा के सभी उम्मीदवारों जिताएं।