सुलतानपुर: सभा को सम्बोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव

काका(काला कानून) गया तो बाबा भी जाएंगे

चुनावी रैली में भाजपा पर जमकर बरसे अखिलेश यादव

आधे घण्टे के भाषण में केवल भाजपा पर ही बरसते रहे सपा मुखिया

जनसैलाब देखकर भाजपा को शून्य पर भेजने का माना संदेश

सुलतानपुर। सोमवार को जिले में ब्रिटानी हुकूमत के दौरान बने हवाई पट्टी के विशाल मैदान समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित चुनावी रैली में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भााजपा पर ही जमकर प्रहार किया। लगभग आधे घण्टे के भाषण में उन्होंने किसी दल की बात न करते हुए केवल भाजपा को ही निशाने पर रखा। अपने चुनावी भाषण किसानों, बेरोजगारों, नौजवानों, संविदाकर्मियों की बात कहकर लोगों भीड़ का मन जीत लिया।

सपा मुखिया ने अपने भाषण की शुरूआत करते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान में सपा को मिले जन समर्थन के बाद बौखलाई भाजपा दूसरे में ठण्ढी हो गयी व तीसरे चरण के मतदान तक भाजपा सुन्न हो गयी है। पांचवे चरण के मतदान के लिए पहले दिन की इस सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर कई गुना समर्थन मिलता दिख रहा है। यह समर्थन छठें व सातवें चरण के मतदान तक कई गुना बढ़ जाएगा और भाजपा को शून्य पर पहुंचा देगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ के एक बड़े अखबार के पत्रकार ने बाबा जी का नाम बदल दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर 300यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। नौकरियों में आउटसोर्सिंग खत्म करने का काम किया जाएगा। कोरोना काल की त्रासदी के चलते ओवर एज हो रहे युवाओं के लिए सेना पुलिस आदि में भर्ती के लिए आयु सीमा बढ़ाई जाएगी। बीएड, टेट की भर्ती करने, एम्बुलेंस बढ़ाने समेत परशुराम जयन्ती पर पूर्व सपा सरकार द्वारा की गई छुट्टी की घोषणा को पुनः बहाल किया जाएगा। उन्होंने राशन के साथ तेल घी और दूध सत्ता में आने पर देने की घोषणा करने के साथ ही संस्कृत विद्यालयों को बजट और पुलिस फोर्स में भर्ती बढ़ाने का भरोसा दिलाया । रैली में तख्तिया लहरा रहे अनुदेशकों से कहा कि आप लोगों को संविदा के बजाय नियमित नियुक्ति कराई जाएगी। शिक्षामित्रों को भी सम्मान दिलाने की बात कही। सपा मुखिया ने कहा कि जब उनकी विजय यात्रा गाजीपुर से निकली और सुलतानपुर होते हुए लखनऊ पहुंची तो केन्द्र सरकार को लगने लगा कि यूपी से उनका पत्ता साफ होने जा रहा है । तभी किसानों का काला कानून वापस लिया। उन्होंने कहा काका गये तो बाबा भी जाएंगे और जनता उन्हें शून्य पर पहुंचा देगी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि गोरेखपुर में आजकल हिन्दी फिल्म ‘रानी रूपमती’ का गीत ‘‘आ अब लौट के आजा मेरे मीत, तुझे मेरे गीत बुलाते हैं’’ बज रहा है। मंच से उन्होंने जिले के पांचों प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की तो उपस्थित भीड़ ने हाथ उठाकर उन्हें भरोसा दिया। मंच पर पांचों प्रत्याशियों के अलावा जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव महासचिव सलाहुद्दीन, पूर्व पालिकाध्यक्ष सैयद रहमान उर्फ मानू भाई, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष जानकी पाल, छात्रसभा के वैभव मिश्र, सपा नेता दीपू श्रीवास्तव, मेराज अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव सहित दर्जनों सपा नेता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन