झूठे सब्जबाग दिखाने वाले राजनीतिक दलों को बुजुर्ग वोटरों ने दिखाया आइना
बुजुर्गों के लिए स्पेशल हेल्पलाइन और हेल्प डेस्क है जरूरी
सुलतानपुर। इस विधानसभा चुनाव में सभी दलों के एजेण्डे से बुजुर्ग गायब हैं।चुनाव में में भले ही लोग जाति देखकर वोट करते हों, लेकिन इस चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं का अपना एजेण्डा सामने आ गया है। बुजुर्ग वोटरों के एजेण्डे में सामाजिक सुरक्षा, सहज स्वास्थ्य सुविधाएं और पेंशन पर जोर दिया गया है और यह बुजुर्ग वोटरों के एजेण्डे में बड़े मुद्दे हैं। ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कई बुजुर्ग वोटरों ने राजनैतिक दलों के एजेण्डे से बुजुर्ग वोटरों से जुड़े मुंद्दे गायब होने को बड़ा मुद्दा बनाया है।
लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के मुरारपुर गांव के रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता फूलचन्द्र पाण्डेय ने बुजुर्ग वोटरों के उन्हीं मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीतिक दल युवा वोटरों को ध्यान में रखते हुए भले ही अपना एजेण्डा तय करें, लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियों को अपने एजेण्डे में बुजुर्ग वोटरों से जुड़ी कई बातों को शामिल करना चाहिए। हालांकि 85वर्षीय बुजुर्ग वोटर फूलचन्द्र पाण्डेय ने सामाजिक सुरक्षा, ओल्ड एज होम और बुजुर्ग हेल्पलाइन को बुजुर्गो के लिए बहुत उपयोगी और जरूरी बताया।भदैंया ब्लाक के लोदीपुर निवासी दो दशक पहले डाकघर से रिटायर्ड राम शंकर शुक्ल का मानना है कि एकाकी जीवन जीने को मजबूर बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन होनी चाहिए। ताकि जरूत पड़ने पर उन्हें तुरन्त सहायता मिल सके। इससे बुजुर्ग स्वयं को सुरक्षित महसूस करेंगे। वहीं गोपालपुर के राम मिलन तिवारी ने कहा कि बुजुर्गों के लिए अस्पतालों में एक दिन तय होना चाहिए। उन्होंने मंहगाई के इस दौर में वृद्धावस्था पेंशन रकम को बढ़ाए जाने की बात कही। लोदीपुर के ही पंजाब नेशनल बैंक से करीब ढाई दशक पहले रिटायर्ड हुए शिव कुमार मिश्र ने कहा कि बुजुर्गों के लिए भी पीपीपी मॉडल तैयार किया जाना चाहिए। पीपीपी माडल से बुजुर्गों को सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकारों को काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को मोबाइल वैन की मदद से हेल्थ सुविधाएं प्रदान करवाई जाएं। समाजसेवी डा0 आत्माराम मिश्र ने कहा कि एकाकी जीवन बिताने वाले बुजुर्गों की पहचान कर ग्रामपंचायतवार और मुहल्लावार ब्यौरा जुटाकर उन्हें बाकी बची जिन्दगी को ससम्मान जीने की आजादी होनी चाहिए। पेशे से अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने कहा कि बुजुर्गों की सुरक्षा का मुद्दा सबसे अहम मुद्दा है। बुजुर्गों के लिए ऐसा मंच होना चाहिए, जहां बुजुर्ग बिना झिझक अपनी बात रख सके। लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के मुरारपुर निवासी पुलिस हेड मुहर्रिर के पद से सेवानिवृत्त हृदय नरायन पाण्डेय ने कहा कि अकेले रहने वाले बुजुर्गों के लिए ज्यादातर समस्याएं भावनात्मक होती है। ऐसे में पुलिस में विशेष ट्रेनिंग कराई जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को बसों में यात्रा की छूट मिलनी चाहिए।जो भी हो बुजुर्ग वोटरों ने झूठे सब्जबाग दिखाने वाले राजनीतिक दलों को आइना जरूर दिखाया है।