मैनपुरी। 108-विभान सभा क्षेत्र भोगांव में तैनात प्रेक्षक उर्मिला सुरेन्द्र शुक्ला ने प्राथमिक विद्यालय करपिया के मतदेय स्थल संख्या-415, 416, प्राथमिक विद्यालय किशनपुर गडि़या के मतदेय स्थल संख्या-295, प्राथमिक विद्यालय सरायपुर चक गोविंदेपुर के मतदेय स्थल संख्या-386, कम्पोजिट विद्यालय परोंखा के मतदेय स्थल संख्या-388, 389, 390 का भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अंतर्गत निरीक्षण कर उपलब्ध मूल-भूत सुविधाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान लायजन ऑफीसर पवन यादव आदि उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे अंडर वॉटर ड्रोन
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश, धर्म