जयसिंहपुर-सुलतानपुर। कोतवाली जयसिंहपुर क्षेत्र से गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे इन दिनों हादसों का प्वाइंट बनता जा रहा है। आए दिन कहीं न कहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कोई घटना घटित हो रही है। शुक्रवार की सुबह एक ट्रक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते से होकर मुरादाबाद से बनारस जा रही थी।
ट्रक जैसे ही जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 133.8 के पास पहुंची कि ट्रक के कमानी का बोल्ट टूट गया। बोल्ट टूटने से तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस टक्कर से ट्रक क्षतिग्रस्त हो गई। हालाकि इस घटना में ट्रक चालक कमरे आलम एवं खलासी रूपचंद्र बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंचे यूपीड़ा पेट्रोलिंग के कर्मचारी राम केवल, राज नारायण तिवारी, दिनेश कुमार, सूर्य भान आदि ने यातायात बहाल कराया।