30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

बहराइच l पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम जुर्म जरायम चोरी की रोकथाम व आगामी चुनाव के दष्टिगत , अवैध शराब के बरामदगी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे l अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को  सुनौली थानाक्षेत्र  के मंगलपुरवा कुडकुडी कुआ के पास से एक सफेद बोरी मे 30 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ एक नफऱ अभियुक्ता महिला शराब तस्कर संतोषी पत्नी उदयराज उम्र करीब 36 वर्ष निवासी मंगलपुरवा दा0 चहलवा थाना सुजौली जनपद बहराइच  को गिरफ्तार किया गया है l जिसके संबन्ध मे थाना सुजौली पर मु0अ0सं0 19/2022 धारा 60 Ex ACT पंजीकरण कर कार्यवाही  कि गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें