नुक्कड़ सभाओं के जरिए मतदाताओं को रिझा रहे अनूप सण्डा

नुक्कड़ सभा में बोलते सपा प्रत्याशी अनूप सण्डा

सुलतानपुर। सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनूप सण्डा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उन्होंने आज क्षेत्र के लखनपुर, पकड़ी, उतुरी, तिवारीपुर, बैजापुर, लाखीपुर आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क और नुक्कड़ सभाएं कर मतदाताओं को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कई नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया।

नुक्कड़ सभाओं में सपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के हर मोर्चे पर जनता को छलने का काम किया है। बेतहाशा महंगाई, डीजल, पेट्रोल के दामों में वृद्धि, गैस सिलेंडर के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। सरकार कोरोना के नाम पर जनता से धन उगाही का कार्य कर रही है। छात्रों, किसानों, महिलाओं तथा आम नागरिकों पर अत्याचार तथा अन्याय हो रहा है। जिसका जवाब जनता 27 फरवरी को साइकिल निशान वाले बटन को दबाकर देने जा रही है। समाजवादी सरकार आने पर किसानों को मुफ्त में सिंचाई, मुफ्त में दवाई, तथा मुफ्त में पढ़ाई की व्यवस्था का प्रयास किया जाएगा, तथा निर्बल वर्गो के उत्थान का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस दौरान आशीष प्रताप कोरी, अनिल यादव, शेषनारायण वर्मा बीडीसी, विनोद गौतम, पप्पू यादव पूर्व प्रधान, संजीत प्रधान, विजय कुमार प्रधान, श्रीपाल वर्मा, उमाशंकर प्रजापति आदि सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने समाजवादी पार्टी को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन