प्रियंका गांधी ने वर्चुअल रैली को किया संबोधित

वर्चुअल रैली को सुनते लोग

सुलतानपुर। कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों के दर्जनों गांव में पहुंचकर चुनाव प्रचार को गति देते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा। इसौली विधानसभा के दर्जनों गांव में कांग्रेस प्रत्याशी बृजमोहन यादव ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। सुलतानपुर विधानसभा के आधा दर्जन ग्राम सभाओं में प्रत्याशी फिरोज अहमद ने नुक्कड़ मीटिंग व जनसंपर्क किया। सदर विधानसभा की सीट से प्रत्याशी अभिषेक सिंह राणा के चोटिल होने के बाद उनके प्रचार की कमान जिला पंचायत सदस्य सोनी सिंह ने संभाल ली है। दर्जनों महिलाओं के साथ उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में घर-घर जाकर संपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। लंभुआ से प्रत्याशी विनय विक्रम सिंह ने भदैया ब्लाक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद वर्चुअल रैली को भी संबोधित किया। उन्होंने दर्जनों गांव में पहुंचकर जनता से वोट और आशीर्वाद मांगा। कादीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी निकलेस सरोज व उनके द्वारा भेजी गई टीमो ने दर्जनों गांव में पहुंचकर जनता से आशीर्वाद मांगा।

  सभी विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल रैली के माध्यम से उत्तर प्रदेश की कमान संभाल रही राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनता को संबोधित किया। इसौली विधानसभा की वर्चुअल रैली कुड़वार स्थित केंद्रीय कार्यालय पर संपन्न हुई। सुलतानपुर विधानसभा की वर्चुअल रैली शहर की काशीराम कॉलोनी में संपन्न हुई। सदर विधानसभा क्षेत्र की वर्चुअल रैली मोतीगरपुर में संपन्न हुई। कादीपुर मुख्यालय पर प्रियंका गांधी की वर्चुअल रैली को सैकड़ों लोगों ने देखा। लंभुआ विधानसभा की वर्चुअल रैली भदैया ब्लॉक कार्यालय पर संपन्न हुई। विधानसभा 189 सदर जयसिंहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी जिला पंचायत सदस्य सोनी सिंह ने मोतिगरपुर विकासखंड के कोरसरा, अल्लापुर, सातनपुर, गौरीपुर चका आदि गांव का भ्रमण कर घर-घर जाकर अपने पति को चुनाव जिताने की अपील कर लोगों से आशीर्वाद मांगा। उनके साथ दर्जनों महिलाएं शामिल रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन