सुलतानपुर । चुनाव प्रचार के दौरान विधानसभा प्रत्याशी पद के दावेदार अपनी अपनी बातें जनता के सामने रखने लगे हैं। पूर्व सांसद मो0 ताहिर खान एक सेवक के रूप में वर्षों से अपनी सेवा निभाते हुए समाज में हर गरीब तबके के लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि समाज की मदद करते करते उन्हें ऐसा लगा कि समाज के लोगों के लिए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को भी गांव तक पहुंचाएं।
187 इसौली विधानसभा प्रत्याशी के रूप में वे चुनाव प्रचार में लगे हैं उनके समर्थन में उनके कार्यकर्ता और उनके चहेती जनता ने पूर्व सांसद मो0 ताहिर खान को बताया कि हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे। वहीं पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान का कहना है कि जिस तरह पार्टी ने उन्हें मौका दिया है। वे चुनाव भारी मतों से जीतेंगे और उन्होंने जनता को आश्वासन भी दिया कि जो कार्य अभी तक इसौली विधानसभा में नहीं हुआ है वह उसे करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि इस देश का विकास तभी हो पाएगा जब गांवो का विकास होगा जनता द्वारा अगर दिए गया अधिकार कभी विफल नहीं होने देंगे और इसौली में विकास की गंगा बहाने का काम करेंगे। जब देश स्वतंत्र हुआ। पंडित मदन मोहन मालवीय महामना बुद्धिजीवी कहते हैं ग्रामे गामे पाठशाला ग्रामे ग्रामे मदशाला मानसिक व शारीरिक विकास हो इस देश का विकास तब होंगे जब यहां का युवक ज्ञानवान चरित्रवान और बलवान होगा।