बसपा सुप्रीमों ने साधा बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना

रैली को संबोधित करतीं बसपा सुप्रीमों मायावती।

जाति धर्म से ऊपर उठकर करते हैं काम: मायावती

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर रुड़की के दौरे पर रही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी-कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसी। कॉर कॉलेज रुड़की में प्रदेश स्तरीय चुनावी जनसभा को संबोधित कर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि जब तक उत्तराखंड उत्तर प्रदेश से अलग नहीं हुआ था तब हमारी सरकार थी और हमने लोगों को रोजगार देने का काम किया था और भूमिहीन किसानों को पट्टे के रूप में सरकारी जमीने दी थी उत्तराखंड की जनता उस जमीन से अपना रोजगार चला रही है। कुमाऊं वह गढ़वाल मंडल में भी हमने सड़के शिक्षा स्वास्थ्य के लिए बहुत काम किए थे। वहीं जिला हरिद्वार की सभी 11 विधान सभा सीट के प्रत्याशी के लिए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि हिंदू मुसलमान सभी वर्ग के लोग मिलकर हमारी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं। क्योंकि बीएसपी की सरकार ही उत्तराखंड में जाति धर्म से ऊपर उठकर काम कर सकती है बीजेपी कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता को ठगा है इसलिए अब उत्तराखंड की जनता इन दोनों पार्टियों से परेशान आ चुकी है और उत्तराखंड में परिवर्तन लाना चाहती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories