सुरक्षा में चूक के बाद फिर पंजाब जायेंगे पीएम, जानिए कहा करेंगे रैली को सम्बोधित

पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी की कमान संभालते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को वर्चुअल रैली करने के बाद अब पीएम मोदी पंजाब में फिजिकल रैली करेंगे। 5 जनवरी को पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूके के बाद ये पहली बार है जब पीएम मोदी पंजाब का दौरा करेंगे। प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रु-ब-रु होने के लिए 14 फरवरी को जालंधर पहुंच रहे हैं। जल्द ही भाजपा हाईकमान उनकी रैली की जगह के बारे में फैसला कर लेगा।

14 फरवरी को जालंधर रैली को संबोधित करेंगे
प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री 14 फरवरी को जालंधर आ रहे है। पीएम मोदी के कार्यक्रम में बारे बात करते हुए कहा कि यहां वह दोपहर दो बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। चुनावी बिगुल बजने के बाद पंजाब में पीएम मोदी की यह पहली फिजिकल जनसभा होगी। पीएम सुरक्षा की टीम पहले ही जालंधर और पठानकोट में आयोजन स्थलों सुरक्षा का जायजा लेने लिए पहुंच चुकी है।

पहली वर्चुअल रैली में कांग्रेस को कोसा
बीते मंगलवार को पीएम मोदी ने पहली वर्चुअल रैली में लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब के मतदाताओं को संबोधित किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पंजाब में हुए सिख नरसंहार का दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए पंजाब को आतंक की आग में झोंका। हमने नरसंहार के दोषियों को सजा दिलाई। इसके बाद पीएम ने 11 फरवरी के बाद पंजाब आने का जिक्र भ किया था।

5 जनवरी को रोका गया था पीएम मोदी का काफिला
आपको बता दें कि पंजाब दौरे के दौरान पांच जनवरी को कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ता बाधित किए जाने के कारण पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर ही रोका गया था। इस घटना को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक बताई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें