आजकल English आना बेहद जरूरी है, क्योंकि ज्यादातर काम में English काम आती है. अक्सर लोग इंग्लिश बोलते हुए परेशानी होती है और कई बार किसी के सामने बोलने में हिचकिचाते हैं. अगर आपके साथ भी यह समस्या है, तो आप घर बैठे इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं. आजकल ऑनलाइन कई सारी ऐप्स हैं, जो इंग्लिश सीखने में आपकी मदद कर सकती हैं.
Rosetta Stone से आप अपनी वोकैबलरी और इंग्लिश ग्रामर अच्छी कर सकते हैं. इस ऐप में आप वर्ड्स को प्रोनाउंस करना भी सीख सकते हैं. ये आपको ऑफलाइन सीखने के लिए ऑडियो लेशन डाउनलोड करने की भी सुविधा देता है. इसे आप अपने मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
यह ऐप कोई दूसरी भाषा सीखने के लिए मशहूर है, लेकिन इससे इंग्लिश भी इंप्रूव की जा सकती है. कोई सवाल होने पर आप इसमें मैसेज बोर्ड से फेलो स्टूडेंट्स से मदद भी ले सकते हैं. ये ऐप Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है.
FluentU
ये ऐप रियल वर्ल्ड से इंग्लिश लैंग्वेज को सोर्स करता है. इसमें न्यूज, म्यूजिक वीडियो और कर्मिशियल्स शामिल हैं. इस ऐप में कैप्शन आने से आप उसपर क्लिक कर सकते हैं और उस वर्ड की जानकारी ले सकते हैं. इसमें कई सारे फ्री ट्रायल दिए गए हैं और आप चाहें तो सब्सक्रिप्शन लेकर भी कुछ खास फीचर्स इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐसा कई बार होता है कि हमारी इंग्लिश अच्छी होती है, लेकिन हम उसे इंप्रूव करना चाहते हैं. अगर आप भी ऐसा ही चाहते हैं, तो Hello English ऐप आपके लिए बेस्ट रहेगी.
Hello Talk
हेलो टॉक ऐप से आप इंग्लिश को अच्छे से इंप्रूव कर सकते हैं. ये ऐप लैंग्वेज टेस्ट से शुरू करता है और English लेशन आपके टेस्ट रिजल्ट के अनुसार सर्व करता है. इसमें आप गेम खेल कर भी इंग्लिश सीख सकते हैं