ड्राइवर की आंख लगने से बस का संतुलन बिगड़ा, बस पेड़ से टकराई बड़ा हादसा टला

बीसलपुर । बीसलपुर शाहजहांपुर हाईवे पर चांद मस्जिद के निकट अचानक से बस का संतुलन बिगड़ जाने से बस पेड़ से टकरा गई, इस दौरान बस की चपेट में आने से दो वैगनआर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो, एक बुग्गी भी क्षतिग्रस्त हुई है टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ से टकराने के बाद बस रियाजुद्दीन की खाद की दुकान से टकरा गयी हालांकि बस में बैठी सवारियां सुरक्षित हैं एवं जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सोमवार सुबह करीब चार बजे अमन ट्रेवल्स की बस शेरामऊ जा रही थी इसी बीच अचानक से बस ड्राइवर की आंख लग जाने से बस का संतुलन बिगड़ गया बस पाकड़ के पेड़ से टकरा गई। पाकड़ के पेट के नीचे कमरुद्दीन और बसउद्दीन की वैगनआर कार भी खड़ी थी दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वही बस की चपेट में कयूम की बुग्गी भी आ गई जो भी क्षतिग्रस्त हो गई। पेड़ से टकराने के बाद बस रियाजुद्दीन के मकान से भी टकराई जिससे उनका मकान में दीवार क्रेक हो गई। घटना के बाद सभी सवारियां सुरक्षित रही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है बताया जा रहा है घटनास्थल से ड्राइवर फरार है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बड़ा हादसा बाल-बाल टला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें