बृजेश पाठक ने कैंट सीट से किया नामांकन, कल है पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख

मंगलवार देर रात भाजपा ने लखनऊ के सभी 9 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने योगी सरकार में विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक को कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। लिहाजा आज सुबह बृजेश पाठक ने लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। साल 2017 में वह लखनऊ मध्य से चुनाव जीते थे। इस बार उनकी सीट नेतृत्व ने बदल दी।

प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता बृजेश पाठक ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ कैंट सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले लखनऊ के एक मंदिर में पूजा की। इससे पहले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके आवास पहुंचे और बाधाई दी। इस मौके पर बृजेश पाठक ने कहा, “मुझे लखनऊ छावनी से मनोनीत किया गया है. मैं चुनाव में जाने से पहले सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद लूंगा और ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीतूंगा. उन्होंने कहा कि, लखनऊ में बीजेपी सभी सीटें जीतेगी और बीजेपी यूपी में सरकार बनाएगी।

पार्टी ने बदली है बृजेश पाठक की सीट

बृजेश पाठक लखनऊ के मध्य विधानसभा से विधायक है। लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी सीट बदल दी है। पार्टी ने बृजेश पाठक को कैंट से उम्मीदवार बनाया है। कैंट भाजपा के लिए सबसे सुरक्षित सीट समझी जाती है। हालांकि इस सीट से सपा से भाजपा में शामिल हुई मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव को उतारे जाने की प्रबल चर्चा थी। इसके अलावा सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे मयंक जोशी के लिए इसी सीट से टिकट मांग रही थीं। इसके अतिरिक्त डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को भी इसी सीट से इस बार चुनाव लड़ाने की चर्चाएं थीं। हालांकि आखिरी वक्त में भाजपा ने ब्रजेश पाठक को यहां से उम्मीदवार बनाकर सारी चर्चाओं पर विराम लगा दिया।

कल है नामांकन की आखिरी तारीख

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को किया जाएगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के 9 जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा की 60 सीटों पर मतदान होगा। जिसके लिए 27 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन की तारीख का अंतिम दिन 3 फरवरी तय किया गया है। वहीं 7 फरवरी तक उम्मीदवार स्वेच्छा से अपना नाम वापस ले सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

मिल्कीपुर में करीब 66 फीसदी मतदान, पिछली बार के मुकाबले छह फीसदी अधिक

उत्तरप्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर

मिल्कीपुर उपचुनाव : ‘तू-तू मैं-मैं’ ने पकड़ा तूल, भाजपा बूथ एजेंट बोले – कराऊंगा F.I.R.

उत्तरप्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, प्रदेश

Milkipur Upchunav 2025 : आखिर क्यों देरी से हुआ मिल्कीपुर उपचुनाव, भाजपा की जीत से जुड़ा है राज

उत्तरप्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, प्रदेश, बड़ी खबर, भास्कर +

मिल्कीपुर उपचुनाव : एक बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान, धीमी गति से हो रही वोटिंग

प्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, चुनाव

अपना शहर चुनें